Shankar Dayal Tiwari

शंकर दयाल तिवारी (1921-1989) जिंदगी भर कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े रहे। वे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) की केंद्रीय कमिटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश राज्य कमिटी के सचिव भी रहे। कॉमरेड तिवारी के पुत्र अतुल तिवारी ने ‘पापा’ शीर्षक लेख में उन्हें भावपूर्ण तरीके से याद किया है। ये आत्मीय याद एक कॉमरेड के जीवन और उसके कठिन संघर्षों से परिचित कराती है। संस्कृतिकर्मी अतुल तिवारी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के स्नातक और नाटक-सिनेमा की दुनिया के जाने-माने लेखक हैं।

Related Books
कार्ल मार्क्स-PB

वाम प्रकाशन

INR175.0
Not Available In USD
Authors